देहरादून। उपनल कर्मियों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आगामी 16 अप्रैल से कामकाज ठप कर हड़ताल करने की चेतावनी दी है। रविवार को कालूमल धर्मशाला में हुई उपनल कर्मचारी महासंघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया। महासंघ के अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान ने कहा कि हर सरकार ने उपनल कर्मियों की उपेक्षा की है। उपनल कर्मियों को हर बार कोरा आश्वासन ही मिला है। कहा कि गैरसैंण में हुई बजट सत्र में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने सदन में घोषणा की थी कि उपनल कर्मियों के मानदेय का मामला कैबिनेट बैठक में लाया जायेगा। लेकिन पूरी तैयारी के बाद भी इस प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में नहीं लाया गया है। इससे प्रदेशभर के सभी 21 हजार उपनल कर्मी निराश हैं। कहा कि यदि आगामी 15 अप्रैल तक उपनल कर्मियों की लंबित मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 16 अप्रैल से प्रदेशभर के उपनल कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे। बैठक में संरक्षक भावेश जगूड़ी, विनोद गोनियाल, हरीश कोठारी, रोहित वर्मा, हेमंत रावत, महेश भट्ट, दिनेश रावत, मनोज सेमवाल, अनुराधा, मंजू नेगी, दीपा, रजनी, मीना आदि उपस्थित रहे।