देहरादून। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के देहरादून दौरे में फेरबदल किया गया है। वह अब मंगलवार की बजाय बुधवार को राजधानी पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति यहां एफआरआई के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। एफआरआई में दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद वह 12 बजे जेटीसी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के जरिए जौलीग्रांट आएंगे। 12 बजकर 45 मिनट पर उनका विमान जौलीग्रांट से रवाना हो जाएगा।