ऋषिकेश शहरी संरचनाओं के निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए चयनित

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गयी समिति में ऋषिकेश को व्यापक, एकीकृत, शहरी संरचनाओं के निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए चयनित किया गया है। 80 और 20 प्रतिशत के अनुपात में केंद्रांश 2240 करोड़ रूपये एवं राज्यांश 560 करोड़ रूपये रखा गया है। यह प्रस्ताव पर्यटन के आधार पर बनाया गया है।
ऋषिकेश नगर हेतु अमृत परियोजना द्वारा लैंड मैपिंग व रोड़ सर्वे का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। चारधाम यात्रा हेतु ट्रेफिक डेनसिटी को देखते हुए हरिद्वार से ऋषिकेश मार्ग व देहरादून से ऋषिकेश मार्ग पर बाईपास बनाने हेतु सुझाव दिया गया है। इससे चारधाम जाने वाले यात्री ऋषिकेश में प्रवेश किये बिना सीधे चारधाम यात्रा को प्रस्थान करेंगे। इस संबंध में उच्च श्रेणी के कंसलटेंट से तैयार किये जाने वाले आवश्यक औपचारिकताओं के उपरांत यू0यू0एस0डी0ए0 एशियन इंफ्रास्टंªक्चर इंवेस्टमेंट बैंक को पीपीपीआर प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य सचिव द्वारा ऋषिकेश एवं पिथौरागढ़ नगर से संबंधित मास्टर प्लान पर भी शीघ्र कार्यवाही करने हेतु सचिव शहरी विकास को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *