देहरादून। एक ही जनपद में तीन साल से तैनात नागरिक पुलिस के एक दर्जन से अधिक इंस्पेक्टरों को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अजय रौतेला ने इधर से उधर कर दिया है। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से अपने नये नियुक्ति स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। स्थानान्तरित किए गए नागरिक पुलिस के निरीक्षकों में राजेश शाह को देहरादून से हरिद्वार, शंकर सिंह को देहरादून से हरिद्वार, अरूण कुमार सैनी को देहरादून से चमोली, यशपाल सिंह बिष्ट को देहरादून से टिहरी गढ़वाल, प्रदीप चौहान को देहरादून से हरिद्वार, महेश कुमार लखेड़ा को हरिद्वार से चमोली, प्रदीप सिंह बिष्ट को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, चन्द्रभान सिह अधिकारी का हरिद्वार से देहरादून, अमर चन्द शर्मा को हरिद्वार से उत्तरकाशी, गिरीश चन्द शर्मा को हरिद्वार से चमोली, महेश्वर प्रसाद पूर्वाल को पौड़ी से देहरादून, देवेन्द्र सिंह असवाल को पौड़ी से देहरादून, देवेन्द्र कप्रवाण उत्तरकाशी से पौड़ी गढ़वाल, रविन्द्र कुमार यादव को उत्तरकाशी से टिहरी गढ़वाल और कुंवर सिंह बिष्ट को रुद्रप्रयाग से पौड़ी गढ़वाल स्थानान्तरित किया गया है।