देहरादून। कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे का नेतृत्व स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। महानगर कांग्रेस द्वारा रायपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन देने के कार्यक्रम से ऐन मौके पर महानगर के कार्यकर्ताओं ने किनारा कर लिया।
जानकारी के अनुसार महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृवीराज चौहान के नेतृत्व में रायपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम की खबर मिलने के बाद रायपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके प्रभुलाल बहुगुणा ने अपनी ओर से ज्ञापन तैयार कर लिया। यह खबर मिलने के बाद महानगर के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम से किनारा कर लिया। बहरहाल बहुगुणा करीब एक दर्जन लोगों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे और रायपुर क्षेत्र की सड़कों, पेयजल व बिजली से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। उनके साथ डा. आरपी रतूड़ी व कुछ अन्य लोग कांग्रेस भवन से गये। कांग्रेस भवन में पहुंचे महानगर के अन्य कार्यकर्ताओं ने बहुगुणा के साथ जाना गंवारा नहीं समझा।