देहरादून। प्रदेश सरकार ने पिथौरागढ़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और टिहरी और चमोली जिलों के दो राजकीय इंटर कॉलेजों के नामों में बदलाव किया है। संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा एमएम सेमवाल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणनगर पिथौरागढ़ का नाम अब संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किया गया है। उधर सचिव विद्यालयी शिक्षा भूपिंदर कौर औलख की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज नागदेव पथल्ड़ टिहरी गढ़वाल का नाम अब अमर शहीद सोहन लाल सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज नागदेव पथल्ड़ टिहरी गढ़वाल होगा। राजकीय इंटर कॉलेज जौलाकोट चमोली का नाम स्वतंत्रता सेनानी पुष्कर सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज जौलाकोट चमोली होगा।