लखनऊ। तमाम दावों के बावजूद भारतीय रेल दुर्घटनाग्रस्त हो रही है, लेकिन रेल प्रशासन अपनी कार्यशैली को सुधारने की दिशा में प्रयास करता नजर नहीं आ रहा है। रेल विभाग यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कितना चिंतित है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को इलाहाबाद के नजदीक एक ही ट्रेक पर तीन ट्रेने आ गयी है। हालांकि इस गलती को वक्त रहते पकड़ लिया गया, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
भारतीय रेल के लगातार दुर्घटनाग्रस्त होने को दृष्टिगत रखने के बावजूद रेल प्रशासन अपनी कार्यशैली को सुधारने की दिशा में प्रयास करता नजर नहीं आ रहा है। हर रेलवे हादसे के बाद इसके कारणों को लेकर कई तरह की बातें कही और सुनी जाती हैं। हादसे के बाद सरकार जाँच के आदेश देती है, लेकिन रेलवे हादसे के अधिकतर मामलों में कसूरवार कौन था ये फ़ाइलों में ही दबकर रह जाता है। मौजूदा हालातों में इन सबके बावजूद रेल विभाग यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कितना चिंतित है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को इलाहाबाद के नजदीक एक ही ट्रेक पर दुरंतो एक्सप्रेस, हातिया-आनंद विहार एक्सप्रेस और महाबोधी एक्सप्रेस आ गईं। गनीमत यह रही कि इस गलती को वक्त रहते ही पकड़ लिया गया और एक बार फिर बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।