देहरादून। राजपुर विस क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ने मुख्यमंत्री स्वास्य बीमा योजना (एमएसबीवाई) पर ब्रेक लगने को निंदनीय करार दिया है। कहा कि इस योजना के बंद होने से 13 लाख से अधिक लाभार्थी परिवारों को निशुल्क इलाज के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा। राज्य सरकार से तत्काल प्रभाव से इस योजना को पुन: शुरू करने की मांग भी उन्होंने की है।
पूर्व विधायक ने कहा कि एमएसबीवाई योजना को बंद किया जाना राज्य सरकार का जनविरोधी निर्णय है। कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क इलाज कराने वाली योजना पर जिस प्रकार से ब्रेक लगा है, वह लाखों लोगों के हितों पर कुठाराघात है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कांग्रेस सरकार ने इस योजना को संचालित किया था। इस योजना से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे थे। बीपीएल व एपीएल परिवारों को इस योजना में पात्र बनाया गया था, लेकिन यकायक बीमा कंपनी की अनुबंध अवधि न बढ़ाकर योजना पर ब्रेक लगाया जाना चिंता का विषय है।