हरिद्वार। दिव्य प्रेम सेवा मिशन से राष्ट्रपति के काफिले के रवाना होने के बाद राहत की सांस ले रहे अधिकारियों के हाथ-पांव एका-एक उस समय फूल गये, जब एक युवक ने उन्हें बताया कि वह रामनाथ कोविन्द का पुत्र है। अधिकारी समझ नहीं पा रहे थे कि महामहिम के बेटे काफिले से कैसे छुट गये।
हुआ यूं कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ आए उनके बेटे प्रशांत कोविंद कार्यक्रम के बाद फ्रेश होने वाश रूम चले गए थे। इस बीच राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और बाकी अधिकारी काफिले के साथ आगे बढ़ गए। वाश रूम गए उनके बेटे प्रशांत जब बाहर आये तो देखा कि राष्ट्रपति का काफिला वहां से निकल गया था। यह देखकर प्रशांत ने वहां मौजूद अधिकारियों को अपना परिचय दिया तो पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में अधिकारियों ने उनके बेटे को एसपी देहात मणिकांत मिश्रा की गाड़ी से देहरादून रवाना किया।