देहरादून। SSP निवेदिता कुकरेती ने शुक्रवार को कई उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है। स्थानान्तरित किए गए उपनिरीक्षकों में दीपक धारीवाल को पुलिस लाईन से चौकी प्रभारी श्यामपुर (थाना ऋषिकेश) बनाया गया है। इसी क्रम में योगेश पाण्डे को थाना पटेलनगर से चौकी प्रभारी बाईपास (थाना नेहरु कालोनी), महिला टीना रावत को पुलिस लाईन से थाना राजपुर, प्रमिला को पुलिस लाईन से थाना ऋषिकेश, (प्रशिक्षु) ज्योति को पुलिस लाईन से थाना सहसपुर, (प्रशिक्षु) कविता को पुलिस लाईन से थाना प्रेमनगर, (प्रशिक्षु) सुमनलता को पुलिस लाईन से थाना क्लेमन्टाउन, (प्रशिक्षु) राखी को पुलिस लाईन से थाना डोईवाला , (प्रशिक्षु) रश्मि को पुलिस लाईन से थाना रायवाला भेजा गया है।निर्देशों के अनुसार राजेन्द्र पुजारा को पुलिस लाईन से थाना पटेलनगर, राकेश चन्द्र भट्ट को पुलिस लाईन से थाना डालनवाला, अजय पसबोला को थाना पटेलनगर से एसआईएस शाखा, स्वाति चमोली को थाना राजपुर से थाना बसन्त विहार और सुन्दर लाल को पुलिस लाईन से थाना रानीपोखरी स्थानान्तरित किया गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से अपनी नवीन नियुक्ति स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।