देहरादून। प्रदेश में मौसम सोमवार शाम से करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में बादल छाये रहेंगे। बाद में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। सोमवार की शाम से अगले 24 घंटे के अंतर्गत चकराता, मसूरी, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल व मुक्तेश्वर में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। राजधानी देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में बादल छाये रहेंगे। दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है।