देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में करुणानिधि के निधन पर मौन रखा गया, जबकि शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
बुधवार को त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक सुबह 11 बजे से सचिवालय में शुरू हुई।कैबिनेट में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. करुणानिधि के निधन पर 02 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। साथ ही शहीद राइफलमैन हमीर पोखरियाल एवं मनदीप रावत को भी श्रद्धांजलि दी गई।
ऑडिट विभाग की वेबसाइट लॉन्च
बैठक में कैबिनेट के पूर्व ऑडिट विभाग की वेबसाइट को लॉन्च किया। साथ ही लेखा विभाग को डिजिटल बनाते हुए जिले की लेखा परीक्षा को ऑनलाइन किया गया है। वहीं, डैशबोर्ड बोर्ड की व्यवस्था भी की गई है।