कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की मांगों पर विचार करने को कमेटी गठित करने के निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की विभिन्न मांगों पर विचार करने के लिए प्रमुख सचिव वित्त श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह समिति  अधिकतम डेढ़ माह के भीतर कर्मचारी संगठनों की विभिन्न मांगों पर विचार कर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। कर्मचारियों को समय पर पदोन्नति और आगे बढ़ने का अवसर अवश्य मिलना चाहिए। बहुत लंबे समय तक एक ही पद पर काम करते-करते उनका मनोबल प्रभावित होता है। सरकार ने कर्मचारी संगठनों के साथ सदैव वार्ता का सिलसिला बनाए रखा है। मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने विभाग से संबंधित संगठनों के साथ उनकी समस्याओं पर नियमित चर्चा करें। मुख्यमंत्री से मिलने से पूर्व कर्मचारी संगठनों को मुख्य सचिव ने भी वार्ता हेतु बुलाया था।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने संगठनों को आश्वासन दिया कि किसी भी कर्मचारी का अहित नहीं होने दिया जाएगा। उत्तराखण्ड के विकास में सरकारी कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान है और इस प्रदेश को देश के शीर्षस्थ प्रदेशों में से एक बनाने के लिए सबको मिलजुल कर आगे आना होगा।
इस अवसर पर ठाकुर प्रहलाद सिंह, श्री संतोष रावत, श्री रामचन्द्र रतूड़ी, श्री रवि पचैरी, श्री अरूण पाण्डे, श्री प्रदीप कोहली, श्री इन्सारउल हक, श्री ओमवीर सिंह, श्री गजेन्द्र कपिल, श्री बनवारी सिंह, श्री दीपक चैहान, श्री भावेष जगूड़ी व श्री हेमन्त रावत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *