देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराना है कि जनपद स्तर पर समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सत्यापन से छूटे पूर्व पेंशनरों का शिविर के माध्यम से भौतिक सत्यापन किये जाने हेतु रोस्टरवार 9 अगस्त से 03 सितम्बर 2019 तक कल्याण शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिये गये है, जिसके तहत् 9 अगस्त को बारातघर अपर तुनवाला (वार्ड संख्या 68), 13 अगस्त को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर डोईवाला, 16 अगस्त नगर पारिसर विकासनगर, 20 अगस्त को नगर पालिका परिसर ऋषिकेश, 24 अगस्त को नगर पालिका परिसर मसूरी, 28 अगस्त को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर कालसी, 29 अगस्त को खण्ड विकास कार्यालय परिसर चकराता तथा 3 सितम्बर 2019 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर सहसपुर देहरादून में आयोजित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था, दिव्यांग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित विधवा पेंशनरों का ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में पटवारी/लेखपाल द्वारा वार्षिक भौतिक सत्यापन किये जाने के निर्देश दिये है तथा समाज कल्याण, बाल विकास, महिला कल्याण एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के स्टाल लगाते हुए पात्र व्यक्तियों योजनओं के आवेदन पत्र वितरित एवं प्राप्त/जमा किये करते हुए योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत की अन्तिम बैठक 9 अगस्त को
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत देहरादून ने अवगत कराया है कि 9 अगस्त 2019 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की अन्तिम बैठक आहूत की गयी है। उन्होंने समस्त सदस्यगणों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।