कांग्रेसः पूर्व CM रावत की इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा

देहरादून/हरिद्वार। आगामी चुनावों में जीत की उम्मीद के साथ प्रदेश की राजनीति में अपनी सक्रियता बना रहे पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आगामी लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
मंगलौर के मोहल्ला किला निवासी पूर्व दर्जाधारी सैय्यद अली हैदर जैदी के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेसवार्ता में कहा कि वह एनएच-74 घोटाले की जांच में हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। बशर्ते कि जांच हाईकोर्ट की निगरानी में करानी होगी। रावत ने आगामी आम चुनाव हरिद्वार लोकसभा सीट से लड़ने का दावा किया है। साथ ही दोहराया कि प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे।
भाजपा सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की ओर से चलाई गई जनकल्याण योजनाओं को रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में केवल महापौर और चेयरमैन को पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ाया जाएगा। जबकि सभासद के चुनाव में स्थानीय विधायक और चेयरमैन अपने स्तर से मदद करके चुनाव को जीतने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *