देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर मालार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्वासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर आयोजित श्रंद्धाजली सभा में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि स्व0 इन्दिरा जी ने कभी भी अपने सिद्वान्तों के साथ समझौता नही किया और उन्होंने कभी भी कठिनाईयों एवं मुसिबतों के आगे अपना सिर नही झुकाया। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि वह लौह महिला थी जिन्होंने गरीबी हटाओं, जमींदारी उन्मूलन, बैंकों का राष्ट्रीयकरण जैसे क्रांतिकारी निर्णय लिये। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किये गये कामों हेतु उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा।
प्रीतम सिह ने कहा कि स्व0 इन्दिरा जी कोई सानी है, उन्होंने देश को एक सूत्र में बांधकर विकसित देशों के साथ खड़ा करने का काम किया। उन्होंने कहा स्व0 इन्दिरा जी एक निडर महिला थी और उन्होंने सदैव सर्व धर्म संभाव की बात की। उन्होंने कहा कि स्व0 इन्दिरा गांधी जी ने न केवल परमाणु शक्ति को ही नही अपितु खाद्य विभाग को बढ़ाने का भी बहुत प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इन्दिरा जी का व्यक्तित्व पूरे देश की मातृ शक्ति के लिए एक प्ररेणा स्रोत के साथ-साथ देश के नवयुवकों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि स्व0 इन्दिरा गांधी जी के फौलादी इरादोें ने देश के इतिहास को बदल कर रख दिया। हम सबको उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर देश को विकास के मार्ग पर ले जाने का काम करना है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री हीरा सिह बिष्ट, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महामंत्री गोदावरी थापली, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 आर0 पी0 रतूड़ी, गरिमा महरा दसौनी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रभुलाल बहुगुणा, राजेन्द्र शाह, परिणीता बडोनी, शान्ति रावत, ताहिर अली, कै0 बलवीर सिह, चैधरी हरि सिह, कमलेश रमन, सुनित राठौर, राजेश चमोली, देवेन्द्र बुटोला, विकास नेगी, मोहन काला आदि उपस्थित रहे।