कांग्रेस अध्यक्ष दो दिवसीय गढ़वाल भ्रमण पर

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह दो दिवसीय गढ़वाल भ्रमण के दौरान 16 नवम्बर को श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, चमोली एवं जोशीमठ में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा दिनांक 17 नवम्बर को राज्य सरकार द्वारा नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में बिना आम सहमति के किये गये सीमा विस्तार के विरोध में देवप्रयाग में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में प्रतिभाग करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह 16 एवं 17 नवम्बर, 2017 को गढ़वाल भ्रमण के दौरान श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, चमोली एवं जोशीमठ में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा दिनांक 17 नवम्बर को राज्य सरकार द्वारा नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में बिना आम सहमति के किये गये सीमा विस्तार के विरोध में देवप्रयाग में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में प्रतिभाग करेंगे।
श्री जोशी ने यह भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 19 नवम्बर, 2017 को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में प्रातः 1030 बजे आयेाजित श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी में प्रतिभाग करने के उपरान्त हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पर वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तथा अपराह्र 1330 बजे सुल्तानपुर लक्सर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयेाजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *