कांग्रेस करेगी नोटबंदी की बरसी पर मार्च : प्रीतम सिंह

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस नोटबंदी की बरसी पर आठ नवंबर को नोटबंदी और जीएसटी को गलत तरीके से लागू करने के विरोध में काला दिवस मनाएगी। इस अवसर पर राजधानी में मार्च भी निकाला जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि नोटबंदी से देश में लाखों लोग बेरोजगार हो गए जबकि जीएसटी की पेचीदगियों से उद्योगपति और छोटे व्यापारी परेशान है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले नोटबंदी फिर जल्दबाजी में जीएसटी को गलत तरीके से लागू कर देश की चलती अर्थव्यवस्था को मंदी के कुंए में धकेल दिया। मोदी सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लेते उन्होंने ने कहा, पिछले साल केंद्र सरकार ने जिस नोटबन्दी के फैसले को ऐतिहासिक बताया उस फैसले ने 168 लोगों की जान ले ली। देश को 20 हजार करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा। उद्योगों ने अपने संस्थानों में काम की पालियां कम कर दी हैं। देश में महंगाई चरम पर है केंद्र सरकार सरकार अब तक यह बताने मे असमर्थ है कि नोटबंदी के समय बैंकों मे कितना पैसा आया और उसमें कितना काला धन था।दुनिया में तेल की कीमत कम हो गई हैं लेकिन अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार के राज में तेल की कीमत हों या फिर रसोई गैस सिलेंडर के दाम, हर रोज बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *