कांग्रेस का घोषणा पत्र देश में जंगलराज कायम करने का दस्तावेज: गैरोला

देहरादून। BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखकर लग रहा है कि वह एक बार फिर देश को बाबा आदम के युग में ले जाना चाहती है । घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदुओं पर ही गौर करें तो देश में जंगलराज कायम करने की मंशा साफ तौर पर दिख रही है।
अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि जनता यह नहीं समझ पा रही है कि कांग्रेस देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है। आज दुनिया के कई देश आतंकवाद से पीड़ित हैं। भारत उनमें सबसे ज्यादा प्रभावित है और कांग्रेस सेना और सुरक्षाबलों के हाथ बांधने की बात कर रही है। उनके अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रही है। जनता को ऐसे सब्जबाग दिखा रही है जो आज तो क्या आने वाले 50 साल बाद भी पूरा करना संभव नहीं है। गरीबों, किसानों ,महिलाओं, नौजवानों के साथ छल करना कांग्रेस की नीति में शामिल रहा है ।
BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि अगर कांग्रेस देश की जनता के प्रति ईमानदार होती तो भारत समस्याओं के मकड़जाल में नहीं होता । पिछले 7 साल इन्होंने राज किया तब गरीबों के लिए काम के लिए क्या किया। जो आप घोषणा पत्र में उल्लेख कर रहे हैं क्या पांच साल में पूरा कर पाएंगे । यह जनता के साथ छलावा नहीं तो और क्या है? केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस गति और मनोयोग से सबका साथ सबका विकास का नारा आत्मसात कर काम किया है। उसे देख कर जनता संतुष्ट है और कांग्रेस की बेचैनी बढ़ी हुई है।भाजपा को कैसे रोकें ,इस पोहा ऊहापोहा की स्थिति में कांग्रेस ने ऐसी घोषणा कर दी, जो कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी ।
BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि भारत की जनता ने तो कांग्रेस के घोषणापत्र को सिरे से नकार दिया है । हां हो सकता है ,कांग्रेस के पड़ोसी देश  में उसकी तारीफ हो । पिछले 70 साल के कारकामों को देखते हुए लोग अब कांग्रेस पर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं है । देश की जनता का भाजपा और कांग्रेस और प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा है । एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *