देहरादून। उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा पर यदि विश्वास किया जाए तो पूर्व सीएम व भाज गढ़वाल सांसद मेण्जनण् बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी आज कांग्रेस का दामन थाम सकते है। हालांकि मनीष ने इस सम्बन्ध में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। खंडूड़ी की कांग्रेस ज्वाइनिंग को लेकर हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो पा रही हैए लेकिन बताया जा रहा है कि वे दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भी ज्वाइनिंग कर सकते हैं।
कांग्रेसी सूत्रों ने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी कांग्रेस में आने की बात चल रही हैए लेकिन अभी खंडूड़ी की ओर से अंतिम रूप से ओके नहीं हुआ। इसलिए यह नहीं कह सकते कि वे कल ज्वाइन करेंगे या नहीं। यह खंडूड़ी पर ही निर्भर करेगा। इस बीच मनीष खंडूड़ी के पिता व सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी का यह बयान कि लोकसभा में युवा लोगों को और बुजुर्गो को राज्यसभा में भेजा जाना चाहिए। इस ओर इशारा करता है कि यदि भाजपा मनीष को गढ़वाल से टिकट दे दे तो वे कांग्रेस में जाने के इरादे त्याग सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी की शनिवार को देहरादून में पहली चुनावी रैली है। इसलिए कांग्रेस के रणनीतिकारों ने यह तय किया है कि खंडूड़ी की ज्वाइनिंग एक दिन पहले दिल्ली में करा दी जाएए ताकि खंडूड़ी की ज्वाइनिंग और रैली की अधिक कवरेज हो सके।