देहरादून। केन्द्र सरकार द्वारा तानाषाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए केन्द्रीय अन्वेशण ब्यूरो (सी.बी.आई.) निदेशक को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में 26 अक्टूबर को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी, के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रातः 11 बजे सी.बी.आई. के इन्दिरा नगर काॅलोनी, बसन्त विहार, देहरादून स्थित कार्यालय में विरोध प्रदर्षन का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डा. आर.पी. रतूड़ी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल् बनाने का आह्वान किया है।