कांग्रेस केन्द्र व राज्य सरकार की विफलता पर देगी आरोप पत्र

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांगेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस चार्जशीट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार की विफलता के संबंध में आरोप पत्र दिया जाना सुनिश्चित किया गया। बैठक में प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, सह प्रभारी राजेश धर्माणी, चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष नवप्रभात, दिनेश अग्रवाल, मंत्री प्रसाद नैथानी, उपनेता प्रतिपक्ष करन महरा, विधायक हरीश धामी, मनोज रावत, राजेश्वर पैन्यूली, डॉ. आर पी रतूड़ी, गोदावरी थापली आदि उपस्थित थे।
युवा कांग्रेस ने बनाया मोटरसाइकिल रैली का कार्यक्रम 
देवभूमि से शुरू होने वाला राहुल का चुनावी शंखनाद हर हाल में सफल हो इसकी कोशिशें शुरू हो गयी हैं। इसके लिए जहां अन्य तैयारियां चल रही हैं, वहीं रैली से एक दिन पहले देहरादून शहर में एक मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। परेड ग्राउंड में होने वाली परिवर्तन रैली से राहुल गांधी उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद करेंगे। चुनाव की घोषणा होने के बाद उनकी ओर से यह पहली सबसे बड़ी रैली है। इसलिए इसे सफल बनाना पार्टी के प्रदेश के नेताओं के लिए बड़ी चुनौती भी है। रैली से पहले युवा कांग्रेस की मोटरसाइकिल रैली का कार्यक्रम बनाया गया है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, सहप्रभारी राजेश धर्माणी समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल होंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला ने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित स्कूटर-मोटर साइकिल रैली कांग्रेस भवन से प्रारम्भ होकर मसूरी डायवर्जन, बहल चौक, धर्मपुर, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक से निकलेगी। यहां से कांवली रोड़, बल्लूपुर होते हुए वापस घंटाघर होते हुए कांग्रेस भवन पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *