कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा गुनसोला ही बताएंगे नदारद रहने की वजह
देहरादून। तमाम तरह की जोर-आजमाइश के बाद कांग्रेस के उत्तराखंड से पांचो प्रत्याशियों के नाम भले घोषित हो गये हो, लेकिन पार्टी के अंदर रार शायद अभी भी बरकरार है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण मिला, कांग्रेस अध्यक्ष व टिहरी प्रत्याशी प्रीतम सिंह के चुनावी कार्यक्रम में, जहां दिग्गजों तो छोड़ो, क्षेत्र के पूर्व विधायक ने भी शिरकत नहीं की।
हम बात कर रहे है टिहरी लोकसभा सीट की मसूरी विधानसभा क्षेत्र की, जहां से कभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिह गुनसोला ने विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन रविवार को मसूरी विस क्षेत्र के डाकरा-गढ़ी कैंट में टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की आयोजित चुनावी सभा से उनके द्वारा दूरी बनाये रखी गयी। हालांकि इस दौरान कई अन्य चेहरे भी नजर नहीं आये, लेकिन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में शामिल जोत सिंह गुनसोला की गैरमौजूदगी सभा समाप्त होने तक चर्चा का विषय बनी रही। इस बाबत जब कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी से पूछा गया तो उनका साफ कहना था कि पूर्व विधायक टिहरी प्रत्याशी की चुनावी सभा में क्यों शामिल नहीं हुए, इसका जवाब वहीं दे सकते है। हालांकि इस मामलें में पार्टी का बचाव करते हुए महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना था कि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने तबियत खराब होने की बात कही थी, इसलिए वह चुनावी सभा में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है, टिहरी सहित प्रदेश की सभी सीटे कांग्रेस जीतेंगी।