38 उम्मीदवारों के साथ कांग्रेस ने अपनी सूची की जारी
नई दिल्ली/देहरादून। लम्बी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने शनिवार देर शाम उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों समेत कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उत्तर प्रदेश के 38 उम्मीदवारों की अपनी 8वीं सूची जारी कर दी।
पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने शनिवार देर शाम कांग्रेस के 38 प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसमें उत्तराखंड की पांचों सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिये गये हैं। इसके साथ ही कांग्रेस में टिकट को लेकर छाया हुआ कुहासा छंट गया है। देर रात घोषित किये गये प्रत्याशियों में टिहरी गढ़वाल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पौड़ी से बीती 16 मार्च को राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी, अल्मोड़ा से राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा, नैनीताल से पूर्व सीएम हरीश रावत तथा हरिद्वार से अमरीष कुमार का टिकट दिया गया है।