नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का अपमान होगा।
कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि संसद और विधानसभाओं का तय कार्यकाल होता है। सरकार के विास मत खोने या अप्रत्याशित स्थिति में ही बीच में चुनाव कराने का प्रावधान है। निर्वाचित लोकसभा और विधानसभाओं के कार्यकाल में कटौती नहीं की जा सकती। ‘एक देश, एक चुनाव‘ को BJP का नया जुमला करार देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में तत्कालीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने भी ‘‘इंडिया शाइ¨नग’ के मुगालते में समय से पहले चुनाव कराया था और जनता ने उसे जवाब दे दिया था।