कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाल कर दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

केंद्र सरकार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाए –प्रीतम सिंह
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों लोगों ने आज शाम कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से कैंडल मार्च निकालकर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शाम बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए जहां एक शोक सभा का आयोजन किया गयाA
शोक सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को पाकिस्तान और आतंकवादियों का कायरता पूर्ण कदम बताते हुए घटना की निंदा की ।प्रीतम सिंह ने कहा कि ये दुखद है किंतु चिंता का विषय भी है की आतंकवादी हमले के बारे में पूर्व सूचना एवं पूर्व अलर्ट के बावजूद इतनी बड़ी घटना को आतंकवादियों ने अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरी कश्मीर घाटी अशांत है। कश्मीर घाटी में आतंकवादी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और दूसरी ओर सीमा पार से पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़कर हमारे देश के ऊपर हमला करता है और देश के रणबाकुरों को शहीद होना पड़ता है किंतु कोई प्रभावी कार्यवाही न तो आतंकवादियों के विरुद्ध हुई है और ना ही पड़ोसी देश पाकिस्तान के हमलों के विरुद्ध ।
श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि देश की सरकार को कुछ दिन तक सियासत छोड़कर देश की रक्षा के बारे में चिंता करनी चाहिए इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हरदेश ने आतंकवादी घटना की घोर निंदा करते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया की सेना तथा अर्ध सैनिक बलों की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति पर काम करें। उन्होंने कहा कि राजनीति का समय नहीं है और पूरा देश दलगत राजनीति से ऊपर उठकर के केंद्र सरकार के साथ है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह कुंजवाल भगवानपुर की विधायक ममता राकेश पुरोला विधायक राजकुमार केदारनाथ के विधायक मनोज रावत पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी पूर्व विधायक राजकुमार सहित अनेक पार्टी नेताओं और बड़ी संख्या में शोक सभा में शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
शोक सभा का संचालन उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने किया शोक सभा के पश्चात सभी ने 2 मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की ।शोक सभा के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर कांग्रेस मुख्यालय से गांधी पार्क तक मौन मार्च निकाला तथा गांधी पार्क पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा के सामने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *