देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी श्री प्रकाश जोशी 22 मई से 25 मई तक 4 दिवसीय चुनावी भ्रमण पर थराली विधानसभा के विभिन्ना ग्रामीण क्षेत्रों दौरा कर पार्टी प्रत्याशी जीतराम का चुनाव प्रचार करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कन्ट्रोल रूम इंचार्ज ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री प्रकाश जोशी दिनांक 22 मई को थराली के लिए रवाना होंगे तथा 23, 24 एवं 25 मई को थराली विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जन सम्पर्क कर पार्टी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करेंगे।