देहरादून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के कार्यों के सम्पादन हेतु जनपद के जिन विभागीय अधिकारियों ने अभी तक कार्मिकों का विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय को नही भेजा है, उनके वेतन रोकने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसे विभाग शीघ्रता से अपने कार्मिकों की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजें, तत्काल फार्मेट के अनुरूप सूचना न भेजने वाले कार्यालयाध्यक्ष और कार्मिक पर निर्वाचन नियमावली के तहत् वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत तराया है कि जनपद में 25 विभाग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपने कार्मिकों की सूचना नही भेजी है और उन्हें दो-तीन बार रिमाइन्डर भी भेजा जा चुका है। ऐसे विभागीय अधिकारी वेबसाइट dehradun.gov.in से सूचना भेजने का फार्मेट डाउनलोड करके शीघ्रता से हार्डकाॅपी में जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना भेजें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 फरवरी को
देहरादून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सम्पादनार्थ आईसीटी वर्कशाप के अन्तर्गत EVM Management System (EMS), IT Application-SUVIDHA, C-VIGIL, Poll Day Monitoring System & NGSP Portal प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु 23 फरवरी 2019 को प्रातः 10 बजे नगर निगम टाउनहाॅल, देहरादून में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, समस्त जोनल/सैक्टर मजिस्टेªट, समस्त डाटा एन्ट्री आपरेटर, तहसील व जनपद स्तर (सम्बन्धित तहसीलदार) कार्मिकों को प्रशिक्षण में प्रतिभा करने के निर्देश दिये।