काशीपुर की डाक सेवायेें सुधारने को प्रवर अधीक्षक के आदेश

काशीपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। काशीपुर डाकघर तथा काशीपुर के उपडाकघरों की डाक सेेवायें सुधारने को माकाक्स अध्यक्ष नदीम उद्दीन (एडवोेकेट) की शिकायत पर प्रवर अधीक्षक डाकघर, नैनीताल ने आदेश कियेे हैैं। इसमें अधिक भीड़ होने पर नये काउन्टर की अस्थाई व्यवस्था, भोजनवकाश मेें कार्य बंद न करना तथा डाक सामग्री तथा डाक टिकट व पोेस्टल आर्डर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने तथा ग्रहकोें के साथ मुदु व्यवहार के निर्देश शामिल हैं।
मौलाना अबुल कलाम आजाद अल्पसख्ंयक कल्याण समिति (माकाक्स) के केन्द्रीय अध्यक्ष नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने काशीपुर में डाक व्यवस्था की शिकायत नैैनीताल मण्डल के डाक विभाग प्रमुख, प्रवर अधीक्षक डाक घर, नैनीताल को भेेजी थी। इसकी प्रति उत्तराखंड के डाक विभाग प्रमुख चीफ पोेस्ट मास्टर जनरल उत्तराखंड देहरादून को भेजी थी। इस शिकायत में काशीपुर मुख्य डाकघर तथा उपडाक घर किला में निर्धारित समय अवधि से कम समय कार्य करने, भोजनावकाश में निर्धारित समय से अधिक कार्य बंद रखने, किला उपडाकघर मे कनैक्टीविटी का बहाना करके सेवायें न देने, साधारण डाक जिसमेें आधार कार्ड, समाचार पत्र, पत्रिकायेें एवं आम आदमी के महत्वपूूर्ण पत्र आदि शामिल हैै का वितरण उनके पतों पर न करने, मुुख्य डाक घर में रजिस्टर्ड डाक, स्पीडपोस्ट काउन्टर पर सक्षम व्यक्ति को न बैठानेे, मुख्य डाकघर में अधिक भीड़ होने पर अतिरिक्त काउन्टर की व्यवस्था न करने, डाक टिकट व पोस्टल आर्डर उपलब्ध न रहने, कर्मचारियों का व्यवहार मधुर न रहने, स्थायी पोस्ट मास्टर पोस्टमैनों सहित समुचित स्टाफ तैैनात न होने, कनैक्टीविटी व सिस्टम खराब होने पर सेवायें बाधित रहने की शिकायतें शामिल हैै।
श्री नदीम द्वारा इस शिकायत पर कार्यवाही की सूचना, सूचना अधिकार के अन्तर्गत मांगी गयी तो प्रवर अधीक्षक डाक घर ने शिकायत पर कार्यवाही की सूचना उपलब्ध करायी हैै। प्रवर अधीक्षक डाकघर नैनीताल द्वारा उपलब्ध सूचना के अनुसार मुख्य डाकघर काशीपुर को निर्देश दिये गये हैै कि वह बारी-बारी से काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों को भोजनावकाश पर भेेजे जिससे कि डाकघर में आने वाले किसी भी उपभोक्ता का कार्य लंबित न हो। नेटवर्क की समस्या के लिये बैड विप बढ़ानेे को परिमंडलीय कार्यालय को लिखा गया है व उपडाक पाल को उपलब्ध नेेटवर्क से डाकघर का कार्य सुचारू रूप सेे कार्यान्वित करने को कहा गया है। डाकघर में वितरण हेेतुु प्राप्त होने वाली सभी डाक वस्तुुओें का वितरण प्राथमिकता के आधार पर व ठीक प्रकार सेे करने के सख्त निर्देश दियेे गये हैै।
श्री नदीम को उपलब्ध पत्र के अनुसार काशीपुर डाकघर काउन्टर में भीड़ होने के सम्बन्ध में उपडाक पाल को निर्देशित किया गया है कि वेे काउंटर मे सिंगल विंडो सिस्टम उपलब्ध करायंे। काउंटर पर अधिक भीड़ होने पर तुरंत नया काउंटर लगाकर उपभोक्ताओें को सुविधा उपलब्ध करायेे। डाक सामग्री व पोस्टल आर्डर की उपलब्धता बनायेे रखने के लिये उपडाकपाल काशीपुर को डाक सामग्र्री पर्याप्त मात्रा में रखने तथा डाकपाल हल्द्वानी को उपडाकघर द्वारा प्रेषित मांग की आपूर्ति समय से करने के निर्देश दिये गये हैै। इसके अतिरिक्त सभी उपभोक्ताओं से मृदु व्यवहार करने तथा डाकघर का कार्य पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करने को सूचित किया गया हैै।
श्री नदीम कोे अवगत कराया गया है कि उपडाकघर काशीपुर में बेलम सिंह रावत को स्थायी पोेस्टिंग दी जा चुकी है तथा 3 अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गयी है। पोेस्टमैन कर्मचारियोें के लिए पोेस्टमैैन परीक्षा का आयोजन करने हेतु परिमंडलीय कार्यालय सेे अनुरोध किया गया हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *