कुंजापूरी पर्यटन एवं विकास मेला 21 सितम्बर से

मेले के सफल आयोजन को सभी का सहयोग आवश्यक: कृषि मंत्री
टिहरी गढ़वाल। आगामी 21 से 28 सितम्बर तक 8 दिवसीय 42वाॅ कुंजापूरी पर्यटन एवं विकास मेले की अध्यक्षत करते हुए प्रदेश के कृषि, उद्यान व रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस मेले को सफल बनाने के लिए सभी सभी लोगों का सक्रिय सहयोग आवष्यक है। मेले के दौरान विभिन्न विभागों के स्टाॅलों के साथ वानिकी विष्वविद्यालय परिसर का भी स्टाॅल लगाया जायेगा, मेले सफल आयोजन हेतु अनेक समितियाॅ बनायी गई है।
मंत्री ने कहा कि प्रत्येक समिति के सदस्य अपने-अपने उत्तदायित्वों का निर्वाहन करते हुए मेले को सफल बनाने में योगदान करें। उन्होने कहा कि मेले में उत्तराखण्ड के अलावा बाहर के प्रान्तों से भी सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया जाए ताकि यहाॅ के लोगों उत्तराखण्ड के साथसाथ अन्य प्रान्तों की संस्कृति से भी रुबरु हो सकें। 42 वें कुंजापूरी मेले के दौरान मेले के पूर्व संस्थापक/भारतीय प्रषासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी/पूर्व जिलाधिकारी एसएस पांगती को सम्मानित किया जाए। मंत्री ने कहा कि मेले के दौरान टिरही के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अलावा इस मेले के आयोजन में पिछले 42 वर्षो में जिन लोगों का सक्रिय योगदान रहा है उन्हे भी सम्मानित किया जायेगा। मेले के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यकारणी सहित एक दर्जन समितियों का भी गठन किया गया जिसमें पेयजल, आवास, भोजन, खेलकूद, संास्कृति, पुरुस्कार, स्टाॅल, स्वागत, प्रचार तथा स्वास्थ्य सहित वित्त समिति का भी गठन किया गया। वित्त समिति में एसडीएम, टीओ नरेन्द्रनगर, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका तथा अध्यक्ष नगर पालिका शामिल होंगे।
मंत्री ने कहा कि यह मेला धार्मिक मेले के साथसाथ पर्यटन विकास मेला भी हो जिसमें पर्यटन अधिकारी को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। मेले के दौरान महिलाओं ने अनुरोध किया कि नगर में महिला शौचालय तथा जल श्रोतों के आसपास शराब पीने वालों पर कडी नजर रखने की आवष्यकता है। मंत्री ने कहा कि मेला आयोजन के पूर्व नगर की सीभी सडकें गढढा मुक्त किया जाए। इस अवसर पर मंत्री ने तहसील परिसर में आम की प्रजाती के आम्रपाली पौध का भी रोपण किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस मेले में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, षिक्षण संस्थानेां को भी सक्रिय सहयोग करने के निर्देष दिये है। उन्होने स्पष्ट किया कि जिन विभागों के द्वारा विकास प्रदर्षनियों का आयोजन किया जाना है वे प्रदेश सरकार की उपब्धियों के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदर्षनी के माध्यम से मेले में आने वाले लोगों को दें।
कृषि मंत्री ने कहा कि मेले के दौरान कृषि और औद्यौगिक विषेषज्ञों के द्वारा योजनाओं की जानकारी दने के लिए गोष्ठी का आयोजन भी किाया जायेगा। इस अवसर पर एसएसपी बिमला गुंजियाल, प्रमुख नरेन्द्रनगर विनिता बिष्ठ, नगर पालिकाध्यक्ष दुर्गा राणा, एसडीएम लक्ष्मीराज चैहान, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष बिमला नेगी, एओ नगर पालिका दुर्गाप्रसाद भटट, जितेन्द्र नेगी, रविन्द्र सकलानी, सोबन सिंह नेगी सहित विभन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *