कुंभ मेलों में नहीं घुसने देंगे फर्जी संतों को : महंत नरेन्द्र गिरि

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा कि फर्जी संतों पर नकेल लगाने का काम अखाड़ा परिषद करेगी। ऐसे फर्जी संतों को कुंभ मेलों में घुसने नहीं दिया जाएगा।
वह तपोनिधि श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े में संत महंतों से विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने 2019 में इलाहाबाद में होने वाले अर्धकुंभ मेले और हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर निरंजनी अखाड़े के सभी संत महंतों से आपस में विचार विमर्श करते हुए कहा कि अर्धकुंभ मेले व महाकुंभ पर्व हमारी धार्मिक परम्पराओं का अभिन्न अंग हैं, जिसे सकुशल सम्पन्न कराना हम सभी संत महापुरु षों का कर्तव्य बनता है। अर्धकुंभ व महाकुंभ मेलों में देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु भक्त मां गंगा में डुबकी लगाकर अपने जीवन को सफल बनाते हैं। उन्होंने कहा फर्जी संतों पर नकेल लगाने का काम अखाड़ा परिषद करेगी। ऐसे फर्जी संतों को कुंभ मेलों में घुसने नहीं दिया जाएगा। हरिद्वार की आस्था एवं पौराणिक मंदिरों के जीर्णोद्धार को लेकर भी सरकार से विचार विमर्श किया जाएगा। पौराणिक मंदिरों, अखाड़े-आश्रमों की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के पूरे प्रयास किये जाएंगे। इस अवसर पर महंत डोगर गिरि, महंत अम्बिका पुरी, महंत राजेश्वर वन, महंत दिनेश गिरि, महंत राकेश गिरि, महंत मनीष भारती, महंत राधे गिरि, महंत केशव पुरी, स्वामी आशुतोष पुरी, स्वामी रामरतन गिरि, महंत जगदीशांनंद सहित कई संत महंतों ने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *