कृत्रिम बुद्धि के प्रयोग से मिल रही रोगी की सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी

डाॅ एन्ड्रयू ग्रीनशाॅ ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में दिया व्याख्यान
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कृत्रिम बु़िद्व के प्रयोग से रोगियों के रोग को जानने समझने में किस प्रकार लाभ मिल रहा है। विदेशों में डाॅक्टर इस प्रयोग रोगियों के बारे में सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी अर्जित कर रहे हैं। यह बात श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कृत्रिम बुद्धि (artificial inteligence) पर आयोजित व्याख्यान में एल्बर्टा विश्वविद्यालय, एडमोंटोन, कनाडा के न्यूरो साइकैट्री विभाग के प्रो. एवम् चेयरमैन डाॅ एन्ड्रयू ग्रीनशाॅ ने कृत्रिम बुद्धि के बारे में बोलते हुए कही।
अस्पताल सभागार में श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार मेहता, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ विनय राय, विभागाध्यक्ष रेडियोलाॅजी डाॅ राजीव आज़ाद व वरिष्ठ रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ वीरेन्द्र शर्मा ने डाॅ एन्ड्रयू ग्रीनशाॅ का स्वागत किया। डाॅ ग्रीनशाॅ ने कृत्रिम बुद्धि पर अपने शोध को सांझा किया। उन्होने जानकारी दी कि (artificial inteligence)  रोगियों की सूक्षम रूप से परीक्षा कर अपनी बीमारी का विश्लेषण करने में सहायक सिद्ध हो रही है। व्याख्यान में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टर व बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विभागाध्यक्ष रेडियोलाॅजी डाॅ राजीव आजाद ने हर्ष के साथ सभी को यह सूचना दी कि माॅर्डन शोध व अन्तर्राष्ट्रीय फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के अन्तर्गत श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एवम् एल्बर्टा विश्वविद्यालय, कनाडा के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। इस अनुबंध के अन्तर्गत दोनों संस्थानों के डाॅक्टर, फैकल्टी सदस्य व मेडिकल छात्र-छात्राएं एक दूसरे के देशों में हो रहे माॅॅर्डन शोध कार्यों को जान रहे हैं व इनका आदान प्रदान कर रहे हैं। इस अनुबंध के अन्तर्गत माॅर्डन शोध कार्यों का लाभ दोनों देशों के रोगियों को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *