हरिद्वार। केंद्रीय राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह के गंगा पर दिये गये बयान को लेकर हरिद्वार कोर्ट में वाद दायर किया गया है। गंगा में अस्थि विर्सजन को लेकर दिये बयान पर पहले तो हरिद्वार के संतों और तीर्थपुरोहितों का विरोध, उसके बाद उनके खिलाफ हरिद्वार के व्यापारियों की लामबंदी से उन्हें खासी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच हरिद्वार के न्यायालय में उनके इस बयान के खिलाफ वाद दायर होने से अब उन पर कानूनी कार्यवाही का भी खतरा मंडराने लगा है। शुक्रवार को हरिद्वार के सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया गया, जिसमें अगली सुनवायी पांच जनवरी को होगी। हरिद्वार के रहने वाले तीर्थ पुरोहित और अधिवक्ता सागर वशिष्ठ ने केंद्रीय राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह के खिलाफ वाद दायर किया है। शुक्रवार को इस पर सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने इसकी अगली सुनवाई पांच जनवरी को निश्चित की है। वादी के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बताया कि सीजेएम कोर्ट में दायर वाद को स्वीकार करते हुए अगली सुनवायी पांच जनवरी को निर्धारित की गई है।