देहरादून। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से आवश्यक तकनीकी व आर्थिक मदद की मांग की है। मंगलवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन केंद्रीय विधि एवं न्याय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत आईटी मंत्रियों व सचिवों की बैठक हुई।बैठक में शामिल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने केंद्र सरकार से उत्तराखंड में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए आवश्यक टेक्नोलॉजी और धन की मांग की। बता दें कि प्रदेश में जल्द ही नई तकनीक पर आधारित डाटा सेंटर जल्द ही स्थापित होने की संभावना है। मदन कौशिक ने इसके अलावा दूरस्थ क्षेत्रों में संचार व्यवस्था के लिए एरोस्टेट बैलून तकनीक के विस्तृत प्रयोग पर भी र्चचा की। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य पर डिजिटल पेमेंट, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, गवमेर्ंट ई-मार्केट प्लेस और कॉमन सर्विस सेंटर और इससे उत्पन्न रोजगार एवं आर्थिक प्रगति विषय पर र्चचा की गई। कार्यक्रम के दौरान कौशिक ने कहा उत्तराखण्ड राज्य एक हाई-टेक स्टेट है।