देहरादून। केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो तथा राज्य में चल रही तमाम महत्वाकांक्षी केंद्र पोषित योजनाओं की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी को समीक्ष करेंगे। श्री मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कायरे का जायजा लेंगे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कायरे के प्रसारण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन की एक टीम को केदारनाथ धाम भेज दिया गया है। ड्रोन कैमरे भी केदारनाथ पहुंचा दिये गये हैं। केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर ही केदारनाथ मुख्य मंदिर से सरस्वती नदी तक लगभग आधा किमी पैदल मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिर के पीछले हिस्से में पार्क का निर्माण किया जाना है। प्रधानमंत्री के समीक्षा कार्यक्रम को लेकर प्रदेश शासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शनिवार को इन सभी योजनाओं व ड्रीम प्रोजेक्टों से जुड़े सभी विभागों से 15 फरवरी तक का अपडेटेड डाटा तलब किया है। साथ ही सभी विभागों से तमाम परियोजनाओं को लेकर अपडेट रहने को कहा गया है।