केवल अधिकारों की बात न करके राष्ट्र निर्माण में भी दे सहयोग: राज्यपाल

गणतंत्र दिवस समारोह : राज्यपाल ने परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण
देहरादून। 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल डा0 कृष्णकांत पाल ने आज प्रातः 10ः30 बजे परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सेना, आई.टी.बीपी., एस.एस.बी., होमगार्ड, पी.आर.डी के जवानों सहित एन.सी.सी ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। इस अवसर पर राज्य के लोक कलाकारों ने भी अपनी नृत्य कला का मनोहरी प्रदर्शन किया।
परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में पुलिस बैण्ड की देश भक्ति से संबंधित गीतों की जोशीली धुनों के मध्य राज्यपाल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्य परायण पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के ही दिन 1950 में हमारा गौरवशाली संविधान अस्तित्व में आया था जिसमें हमें मौलिक अधिकार देने के साथ ही हमारे कर्तव्य भी निर्धारित किए गए हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम केवल अधिकारों की बात न करके अपनी क्षमताओं और योग्यताओं के अनुसार राष्ट्रनिर्माण और समाज की उन्नति के लिए अपने कर्तव्यों का गंभीरता से निर्वहन करें।
परेड ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत शामिल हुए वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से भेंट कर उनकी कुशल क्षेम जानी तथा शाॅल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। परेड ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। इसमें स्वजल परियोजना द्वारा ‘‘स्वस्थ भारत का स्वच्छ गांव‘‘ पर आधारित, एसडीआरएफ द्वारा ‘‘आपका आगमन हमारा सौभाग्य, आपकी सुरक्षाहमारा ध्येय‘‘, विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा ‘‘पढ़ेगा उत्तराखण्ड तो बढ़ेगा उत्तराखण्ड‘‘, वन विभाग द्वारा ‘‘मृदा एवं जल संरक्षण‘‘, एम.डी.डी.ए. द्वारा ‘‘सबके लिये आवास (शहरी)‘‘ एवं ग्राम्य विकास विभाग की ओर से ‘‘ग्राम विकास से ग्राम समृद्धि‘‘ पर आधारित झांकी निकाली गई। इन झांकियों में उद्यान, उद्योग व एस.डी.आर.एफ की झांकियों का क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न सांस्कृतिक दलों एवं स्कूली छात्रछात्राओं ने आकर्षक कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवन्तता प्रदान की। इस बार कार्यक्रम स्थल पर हेलीकाॅप्टर द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई। परेड ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में मेयर (महापौर) देहरादून श्री विनोद चमोली, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, डी.जी.पी. श्री अनिल रतूडी सहित पुलिस तथा शासनप्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, विशिष्ट गणमान्य अतिथि, नागरिक/जनसामान्य भी उपस्थित थे।
राजभवन में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण, पौधे का किया रोपण
राज्यपाल ने प्रातः 8.30 बजे राजभवन में ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय सम्मान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले आजादी के महानायकों व संविधान निर्माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भावप ूर्ण श्रद्धांजलि दी। राजभवन में ध्वजारोहण के पश्चात् राज्यपाल एवं लेडी गवर्नर श्रीमती ओमिता पाल द्वारा राजभवन परिसर में मौलसरी एवं अंजीर के पौधे का रोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *