देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन से कैंट क्षेत्र में सीवर की समस्या के निराकरण के लिए 40 करोड़ की योजना को मंजूरी देने की मांग की। विधायक ने गोरखा मिलिट्री इंटरमीडिएट कॉलेज की लीज बढ़ाने की भी मांग उठाई। विधायक गणेश जोशी रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन से मिले। उन्होंने मसूरी विधानसभा में आने वाले कैंट क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण को लेकर रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। विधायक जोशी ने रक्षा मंत्री को बताया कि वर्ष 1927 में रक्षा विभाग की ओर से गोरखा मिलिट्री इंटरमीडिएट कॉलेज के संचालन के लिए 90 वर्षों के लिए लीज स्वीकृत हुई थी। जो वर्ष 2017 में समाप्त हो गयी है। उन्होनें विद्यालय की लीज को पुना 90 वर्षों के लिए बढ़ाये जाने की मांग रक्षा मंत्री से की। कैंट क्षेत्र में सीवर की समस्या भी बताई। बताया कि इसके लिए 40 करोड़ की डीपीआर स्वीकृति के लिए छावनी परिषद देहरादून ने रक्षा मंत्रालय को भेजी है। उन्होंने योजना को शीघ्र मंजूरी देने की मांग की।