देहरादून। यदि आप कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाना चाहते है, तो तैयार हो जाएये। यात्रा को लेकर 29 मार्च से आनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा।
विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा कोे लेकर कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से ऑनलाइन आवेदन को लेकर तिथि घोषित कर दी गयी है। इस बार यात्रियों को 29 मार्च से आवेदन करना होगा। कुमाऊं मंडल विकास निगम की वेबसाइट http://www.kmvn.gov.in/पर कैलाश यात्रा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि अपलोड कर दी गई है। यदि दो लोग एक ही दल में यात्रा करना चाहें तो एक बार में दो लोग आवेदन कर सकते हैं। यात्रा की संभावित तिथि 12 जून है। इस सम्बन्ध में निगम अधिकारियों ने कहा कि यात्रा को लेकर विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर लाॅगइन कर प्राप्त की जा सकती है।