कोई भी मतदाता  न छूटे’

9वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम 25 जनवरी को
देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नये अर्ह युवाओं को (18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिक) निर्वाचन नामावली  में पंजीकृत किए जाने एवं मतदाता सहभागिता को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पूर्ण राष्ट्र में 25 जनवरी 2019 को 9वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस  कार्यक्रम ‘‘ कोई भी मतदाता  न छूटे’’ ‘‘ No Voter to be left behind’’ विषयवस्तु  (थीम) के दृष्टिगत आयोजित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि उक्त के परिपेक्ष्य में मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड द्वारा लोकतांत्रिक मतदाता सहभागिता को प्रोत्साहित किये जाने के लिए 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे  कार्यक्रम आयोजित करते हुए समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से निर्धारित शपथ ग्रहण करने की अपेक्षा की गयी है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नियत तिथि व समय पर कार्यक्रम के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ निर्धारित शपथ ग्रहण करने तथा अपने-अपने परिवार के सभी सदस्यों जो 01.01.2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर ली है के नाम निर्वाचक नामावली मे दर्ज करवाने की अपेक्षा की है।  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग /नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी/नोडल अधिकारी दिव्यांगजन को आवश्यक कार्यवाही करने एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/बेसिक, नगर शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य/प्रबन्धक, समस्त मेडिकल कालेज/इंजीरियरिंग कालेज/डिग्री कालेज/आईटीआई/पालिटैक्निक एवं जनपद के समस्त स्कूल एवं शिक्षण संस्थानों में लोकतांत्रिक भावना से ओत-प्रोत विविध कार्यक्रमों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोजित करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *