कोटद्वार में सेना भर्ती रैली

देहरादून। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन की ओर से सेना की भर्ती रैली आगामी तीन अप्रैल से कोटद्वार में आयोजित की जायेगी। जनरल डय़ूटी, सोल्जर क्लर्क, ट्रेडमैन, टेक्निकल व नर्सिग असिस्टेंट के पदों के लिए होने वाली खुली भर्ती रैली में गढ़वाल मंडल के सात जनपदों के युवा भाग ले सकते हैं। सात जनपदों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून व हरिद्वार के युवाओं के लिए अलग-अलग दिन भर्ती रैली आयोजित होगी। भर्ती रैली में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवा ही भाग ले सकते हैं। उनको आगामी नौ मार्च तक सेना की आधिकारिक वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन) पर पंजीकरण कराना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद युवा सेना की उपरोक्त वेबसाइट से ही 20 मार्च से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *