देहरादून। स्कूलों के कोटीकरण को शिक्षा विभाग ने दुरुस्त कर लिया है। यह कहना है प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का। कोटीकरण के बाद स्कूलों की अद्यतन सूची अगले 10 दिन में जारी कर दी जाएगी।
कोटीकरण में भारी गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए विभाग ने दोबारा कोटीकरण का निर्णय लिया था। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जुलाई में तबादला सत्र शून्य करने का ऐलान किया था और इसके पीछे कोटीकरण की गड़बड़ियों को ही मुख्य कारण बताया था। इसके बाद तुरंत अपर निदेशकों के नेतृत्व में कोटीकरण कमेटियां बनाकर गड़बड़ियों को दुरस्त करने की कोशिश की गयी। बृहस्पतिवार को पांडेय ने महानिदेशक शिक्षा के साथ बैठक करके इसकी विस्तृत जानकारी ली। शिक्षा मंत्री ने दावा किया है कि इस बार सभी शिकायतों के आधार पर कोटीकरण का परीक्षण कराया गया और जो भी त्रुटियां थी, उन्हें दूर कर दिया गया है। नये सिरे से किये गये कोटीकरण के बाद अब ऐसे शिक्षकों को फायदा मिलेगा जो लंबे समय तक दुर्गम में अपनी सेवाएं देते रहे, लेकिन गलत कोटीकरण की वजह से उनके अंक कम हो गये। शिक्षा मंत्री ने संकेत दिये हैं कि नये कोटीकरण के बाद अब लगातार दुर्गम में रह रहे शिक्षकों को सुगम में लाने की कोशिश की जाएगी।