नई दिल्ली। रोहित शेखर तिवारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने अपूर्वा को पटियाला हाउस कोर्ट की अदालत में पेश किया और मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक सेहरावत से कहा कि अब उनसे पूछताछ की जरूरत नहीं है। उन्हें जेल भेज दिया जाए। मजिस्ट्रेट ने उसके बाद अपूर्वा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले अपूर्वा दो दिनों की पुलिस हिरासत में थीं। उन्हें रोहित शेखर की हत्या के आरोप में 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। हत्या का कारण वैवाहिक जीवन में तनाव व नाराजगी बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार रोहित की हत्या 15 व 16 अप्रैल की रात गला दबा कर की गयी थी। पुलिस इसी सिलसिले में अपूर्वा से पूछताछ कर रही थी। वे पेशे से वकील हैं।