देहरादून। अखिल भारतीय तृतीय पीसी बत्ता मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 22 अप्रैल से कसीगा स्कूल में शुरू होने जा रहा है। ट्वेंटी-ट्वेंटी फारमेट के इस टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों से 17 टीमें शिरकत करेगी। अंडर-18 टूर्नामेंट का पहला मैच कसीगा स्कूल और वाइनवर्ग एलेन स्कूल के बीच होगा। कसीगा स्कूल के चेयरमैन रमेश बत्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा यह टूर्नामेंट वह अपने पिता स्वर्गीय प्रकाश चंद बत्ता की स्मृति में तीन साल से करा रहे है। इसका उद्देश्य छात्रों को टूर्नामेंट में प्रतिभाग कराकर उनकी क्षमता और दक्षता को उन्नति देकर देश को उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रदान करना है। 22 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विभिन्न प्रांतों से आई हुई 17 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट के मुकाबले कासीगा स्कूल के क्रि केट मैदान में खेले जाएंगे।