क्रिकेट प्रतियोगता : उत्तराखण्ड सीएम इलेवन ने दर्ज की जीत

विधाायक सौरभ बहुगुणा को मिला मैन आफ द मैच
देहरादून। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को नई दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय टीबी मुक्त भारत शिखर सम्मेलन-2019 व इण्डिया vs  टीबी क्रिकेट प्रतियोगता का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उत्तराखण्ड कें वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत ने अपने सम्बोधन मे इण्डिया vs  टीबी क्रिकेट मैच में सम्मिलित प्रतिभागी व इस महा अभियान से जुडे सहयोगी सभी बन्धुओं का अभिन्नदन करते हुये कहा कि “टीबी हारेगा देश जीतेगा” इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिये सांसद अनुराग ठाकुर ने जिस संजीदगी के साथ इसकी पहल की है उसमें उत्तराखण्ड सरकार भी उनके इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही है।
वित्त मंत्री श्री पंत ने कहा कि जहाँ भारत सरकार वर्ष 2025 तक इस देश को क्षय रोग मुक्त कराना चाहती है उत्तराखण्ड सरकार ने वर्ष 2024 तक उत्तराखण्ड राज्य को क्षय रोग मुक्त करने का संकल्प लिया हैं। उन्होनें कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की जनसंख्या लगभग 1 करोड़ है जिसमें वर्ष 2018 में टीबी रोग से पीडित 22131 व्यक्तियों की पहचान कीे गई, जिसमें से 539 व्यक्तियों की एमडीआर(Mutli Drug Resistant TB  ) से पीडित है जिनको उत्तराखण्ड सरकार की निगरानी में ध्यान पूर्वक उपचार किया जा रहा है व उत्तराखण्ड सरकार मल्टी-टारगेट थेरेपी के तहत बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में महत्वपूर्ण तरीके से कार्यान्वित करने के लिये जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से राज्य में जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, राज्य सरकार वर्ष 2024 तक उत्तराखण्ड राज्य की भूमि को क्षय रोग मुक्त करने के संकल्प में सफल होगी। उक्त कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा उत्तराखण्ड सीएम इलेवन टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह् प्रदान किये गये। इण्डिया vs  टीबी क्रिकेट मैच में उत्तराखण्ड सीएम इलेवन व दिल्ली सीएम इलेवन क्रिकेट टीमों के मध्य प्रर्दशन मैच में उत्तराखण्ड सीएम इलेवन ने जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच से सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड सीएम इलेवन का नेतृत्व उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत द्वारा किया गया। उत्तराखण्उ सीएम इलेवन टीम में प्रकाश पंत, विधायक विनोद कण्डारी, मुकेश कोली, सौरभ बहुगुणा, सुरेन्द्र सिंह जीना, धन सिंह नेगी, व पुलिस महानिरीक्षक अमित सिन्हा, संजय गुन्जयाल, प्रभारी सचिव आशीष जोशी, बृजेश कुमार संत, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जन्मजेय खन्डूरी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *