देहरादून। जिला खेल कार्यालय की ओर से रविवार को क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
गांधी जयंती के अवसर पर जनपद में रविवार को क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। ग्लोब चौक से मुख्य अतिथि राजपुर रोड विधायक खजान दास ने हरी झंडी दिखा दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ ग्लोब चौक से दिलाराम चौराहा, एनआईवीएच, मसूरी डायवर्सन होते हुए ग्लोब चौक पर सम्पन्न हुई। पांच वर्गों में आयोजित दौड़ के प्रथम पांच विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं, उप क्रीड़ा अधिकारी दिनेश असवाल, दीपक रावत, पूर्व साई एथलेटिक्स कोच गुरफुल सिंह, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी, उस्मान खान, दुर्गा थापा, दीपक कुमार, केजेएस कलसी आदि मौजूद रहे।