देहरादून। क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे ढोने वाले 14 स्कूली वाहनों को पटेलनगर थाना पुलिस ने सीज कर दिया है। इस दौरान कई स्कूली वाहनों के चालान भी काटे गए।
बढती हुई सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात प्रबन्धन के लिए पुलिस ने ऐसे 16 स्कूलों को पूर्व में नोटिस जारी गए थे जिनकी बसों व अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे ढोए जा रहे थे। पुलिस ने स्कूलो को नोटिस जारी करते हुए साफ किया था कि यदि किसी भी वाहन में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे ढोए हुए पाए गए तो वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। देखने में आया कि नोटिस के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद सोमवार को पटेलनगर थाना पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने वाली बसों, ऑटो, विकम व वैन की अलग-अलग स्थानों पर 9 टीम बनाकर कुल 9 स्थानों पर अभियान चलाकर चेकिंग की।
इन स्कूलों के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई
1. ओलम्पस स्कूल के चार वाहन सीज किए गए व अन्य चार वाहनों का चालान
2. जीआरडी एकेडमी की दो स्कूल बसें सीज, एक बस का चालान
3. सेण्ट ज्यूडस स्कूल की दो वैन सीज, दो स्कूल बसों का चालान
4. राजा राम मोहन राय स्कूल की एक वैन सीज, तीन वैन का चालान किया
5. आर्मी स्कूल की एक स्कूल वैन सीज
6. ग्राफिक एरा की एक बस सीज, पांच वैन समेत एक आटो का चालान
7. हिल्टन पब्लिक स्कूल की वैन, बस व टैम्पो ट्रैवलर सीज, बस व वैन का चालान
8. न्यू एरा एकेडमी झिबरहेडी की एक स्कूल बस सीज की गई ।
9. द दून युधिष्ठिर रामगढ की स्कूल बस सीज