देहरादून। जनपद के क्षेत्र पंचायत कालसी की बैठक आगामी 17 जुलाई को विकासखण्ड सभागार में प्रमुख क्षेत्र पंचायत अर्जुन सिंह चैहान की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी कालसी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से क्षेत्र पंचायत की बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।