खसरा रुबैला टीकाकरण अभियान की जिला समीक्षा बैठक आयोजित

देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में खसरा रुबैला टीकाकरण अभियान की जिला समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन ने 30 अक्टूबर से अब तक (14 नवंबर तक) किये गये टीकाकरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। खसरा रुबैला टीकाकरण के लिए जनपद के कई स्कूलों द्वारा सहयोग नही दिया जा रहा है, जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि शिक्षा विभाग,और आई.सी.डी.एस. स्वास्थ्य विभाग के साथ में समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करे, ताकि अभियान में 09 माह से 15 साल का कोई भी बच्चा खसरा रुबैला टीकाकरण से वंचित ना रह पाये।
बैठक में जे.एस.रावत, मुख्य विकास अधिकारी बैठक में उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युश सिंह, ऋशिकेष हरगिरि गोस्वामी, डोईवाला कुसुम चैहान, विष्व सस्वास्थ्य संगठन से श्री बाजपेयी, फरदीन खान प्रतिनिधि, यूनीसेफ, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ भारती राणा, डॉ वाई.एस. थपलियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एस.बी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, वाई.एस.चैधरी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) विकास षर्मा, प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक), जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस.के.सिंह, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *