खाली पड़े सहायक वन संरक्षक के पदों पर होगी भर्ती

देहरादून। वन विभाग में सीधी भर्ती के खाली पड़े 45 सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के पदों पर भर्ती होगी। भाजपा नेता रविंद्र जुगरान के नेतृत्व में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मिलने उनके आवास पर गए युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल को वन मंत्री ने यह आश्वासन दिया है। वन मंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे रविंद्र जुगरान ने बताया कि राज्य गठन से लेकर अब तक एसीएफ के पदों को सीधी भर्ती से नहीं भरा गया है। पहली बार प्रदेश शासन ने 20 अगस्त 2014 को राज्य लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा था लेकिन आयोग ने दो साल बाद यानी 29 दिसंबर 2016 को पुरानी नियमावली की जगह बन रही नई नियमावली का हवाला देते हुए प्रस्ताव लौटा दिया। नई सेवा नियमावली बनने के बाद प्रदेश शासन ने फिर से 9 अक्टूबर 2017 को प्रस्ताव भेजा। जिसके बाद राज्य लोक सेवा आयोग ने छह अप्रैल 2018 को शासन को पत्र लिखकर शैक्षिक अहर्ता के बारे में स्पष्टीकरण मांगा लेकिन शासन ने अब तक आयोग को जवाब नहीं दिया है जिससे भर्ती की प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो पा रही है। जुगरान ने वन मंत्री को बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि वन विभाग में अंदरखाने सीधी भर्ती के इन 45 पदों को प्रमोशन के जरिए भरने का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ विभागो में पहले भी ऐसा हो चुका है कि कार्मिक विभाग व विभागीय नियमावली को दरकिनार कर सीधी भर्ती के पदों को पदोन्नति से भर दिया गया। उन्होंने कहा कि वन विभाग में ऐसा हुआ तो बेरोजगार युवाओंके साथ यह घोर अन्याय होगा। इस पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *