ऋषिकेश। पति पत्नी के बीच हुए विवाद के चलते एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे बेहोशी की हालत में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया। आयुष्मति (35) पत्नी बलबीर गुलाटी प्लाट गंगा नगर निवासी का अपने पति के साथ बृहस्पतिवार की सुबह नाश्ते को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पति अपने काम पर चला गया। उसके बाद आयुष्मति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे बेहोशी की हालत में देखकर उसके दो बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। पड़ोसियों की मदद से आयुष्मति को राजकीय अस्पताल में लाया गया जहां उसका उपचार जारी है।